Jul 22, 2023, 11:59 AM IST

सुख के साथ है धन की लालसा तो प्रेमानंद जी महाराज की ये बात मान लें

Aman Maheshwari

मनुष्य का जीवन सत्यमार्ग के लिए बना है. माता-पिता, बीमारों और जरूरतमंद लोगों की मदद करें यहीं मनुष्य का जीवन है.

व्यक्ति को सच्चा प्रेम सिर्फ भगवान से प्राप्त होता है. कोई व्यक्ति हमें जानता ही नहीं है तो वह प्रेम कैसे करेगा.

कौन क्या कर रहा है हमें इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हमें सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है कि हमें खुद को सुधरना है.

हमें कोई भी व्यक्ति दुख नहीं देता है. हमारे कर्म ही उस व्यक्ति के जरिए दुख के रूप में मिलते हैं.

क्रोध करने से किसी का भी भला नहीं हुआ है. क्रोध मनुष्य के समस्त गुणों का नाश करता है इसलिए क्रोध से दूर रहना चाहिए.

किसी व्यक्ति का सामर्थ नहीं है कि वह शरीर को पकड़े रखें, एक न एक दिन सभी को अपने शरीर का त्याग करना है.

आपके पास आज संपत्ति नहीं है तो आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है. आप भगवान पर आश्रित है तो आपके पास वो संपत्ति आएगी जो कभी नष्ट नहीं होगी.