May 21, 2024, 12:30 PM IST

इस एक गलती के कारण मेहनत से किए पुण्यों का मिनटों में होगा नाश, Premanand Maharaj से जानें

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज लोगों को जीवन से जुड़ी कई सीख देते हैं. उन्होंने बताया है कि अगर आप एक गलती करते हैं तो मेहनत से किए पुण्यों का नाश हो जाता है.

अगर आप अपने पुण्यों कर्मों का नाश नहीं होने देना चाहते हैं तो इस गलती को कभी नहीं करना चाहिए. वरना कितने भी पुण्य करने से फायदा नहीं होगा.

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि, अपने पुण्यों की चर्चा नहीं करना चाहिए. कई लोग पुण्यों का बखान करते हैं जो बिल्कुल गलत बात हैं.

हम वृंदावन गए थे सौ संतों को रबड़ी और खीर खिलाई, सौ-सौ रुपए दक्षिणा भी दी, सेब खिलाया, अगर आप ऐसे बखान करते हैं तो सब नष्ट हो गया तुम्हारा.

कहीं जाओ, पुण्य कर्म करो तो इसकी चर्चा किसी से नहीं करनी चाहिए. किसी को न बताएं कि हम यहां गए थे, चुप रहे और शांत रहे.

महाराज जी का मानना है कि, जब हम अपनी असत्य गलतियों को प्रकाशित नहीं करते हैं तो सत्य बातों को किसी को क्यों बताना.

अगर हिम्मत है तो अपनी गलत बातों को दूसरों के सामने बताएं. ऐसा नहीं करेंगे. तो कभी भी अपने अच्छे कार्यों और भगवत कार्यों को किसी को न बताएं.