Mar 27, 2025, 04:04 PM IST
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कैसे शुरू करें नाम जप
Nitin Sharma
वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज घंटों नाम जप और सत्संग करते हैं. वह भक्तों को अध्यात्म से जुड़े उनके सवालों के जवाब देते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग और अध्यात्म से जुड़े सवाल जवाब के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
इन्हीं में से एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने भक्त के पूछने पर बताया कि कैसे नाम जप की शुरुआत की जा सकती है.
प्रेमानंद जी महाराज से एक भक्त ने पूछा कि नाप जप कैसे शुरू किया. इसे कैसे शुरू किया जा सकता है.
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि जिस तरह आप रुपये पैसे, वासना पर स्त्री का ध्यान करते हैं. ऐसे ही राधा नाम जप शुरू कर दें.
राधा राधा राधा नाम का जप अंदर अंदर करें. इससे अपने आप आनंद शुरू हो जाएगा.
अगर आप ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं तो जीभ को दांतों के पास लगाकर राधा रानी का जप करों अपने आप ध्यान लगेगा.
भगवान के प्रति जब स्मरण का भाव आएगा और चिंतन जगेगा तो नाम जप शुरू हो जाएगा.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..