Jun 1, 2024, 10:14 AM IST

छोटी-छोटी बात पर आता है गुस्सा तो करें ये काम, प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय

Nitin Sharma

श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज को प्रेमानंद महाराज के नाम से जाना जाता है. 

प्रेमानंद जी महाराज का वृंदावन में आश्रम हैं. वह प्रतिदिन यहां परिक्रमा करने के साथ ही सत्संग करते हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज अध्यात्म से लेकर लोगों के विचारों सुनते हैं. उन्हें सही रास्ता सुझाते हैं. 

महाराज जी से सत्संग में किसी व्यक्ति ने पूछा कि गुस्सा बहुत आता है. क्या करें. कैसे इसे कंट्रोल करें. 

इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि हमारे अंदर सहनशीलता कम हो गई है. संयम और विवेक की कमी हो रही है.

हमारे मन के खिलाफ कोई भी बात होती है तो हमें गुस्सा आ जाता है. इसकी वजह विचारिक क्षमता का खत्म होना है.

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि प्रतिकूल से प्रतिकूल परिस्थितियों में भी विवेक के द्वारा क्रोध से बचा जा सकता है.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जिस भी वस्तु का भोग करोंगे तो दुख होना लाजमी है. इसलिए भगवान का नाम लें और विचार करें कि जो अनुकूलता है भगवान का दुलार  और प्रतिकूलता भगवान की कृपा है.

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि अपने पाप को नष्ट करने के लिए प्रतिकूलता को सह जाना चाहिए. गुस्सा कम करने का यह एक उपाय है. 

महाराज जी कहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा नाम जाप करो, गुस्सा शांत हो जाएगा.