Aug 20, 2024, 01:11 PM IST

वृंदावन से बाहर क्यों नहीं जाते प्रेमानंद जी महाराज, बताई ये बड़ी वजह

Nitin Sharma

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज देश ही नहीं दुनिया भर में प्रख्यात हैं. 

उनके सत्संग और प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखें जाते हैं. 

लोग प्रेमानंद जी महाराज को अपने घर जागरण, कथा और सत्संग में बुलाना चाहते हैं, लेकिन महाराज जी इससे साफ मना कर देते हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज से एक भक्त ने पूछा कि महाराज जी और दूसरे कथावाचक, साधु और महात्माओं की तरह आप बड़े आयोजन में क्यों नहीं जाते हैं. मैं सत्संग में बुलाना चाहता हूं. आखिर वृंदावन से बाहर क्यों नहीं जाते हैं.

इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने उत्तर दिया कि न तो मैं बड़ा हूं और न ही प्रवचन करता हूं. मैं सिर्फ 9वीं कक्षा तक पढ़ा हूं, जो आप सुन रहे हैं और मैं बोल रहा हूं. यह सब भगवान करा रहा है.

उन्होंने कहा कि हम धाम निष्ठ गुरुकृपा से हैं, जो भी इससे होते हैं. उनका शरीर धाम से बाहर नहीं जा सकता. 

प्रेमानंद जी कहते हैं कि अगर किसी को समझना है तो उसका एक शब्द से मंगल हो जाएगा, चाहें फिर वह विश्व के किसी भी कोने में ही क्यों न बैठा हो. 

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि इसीलिए हमने सत्संग के वीडियो बनाने की अनुमति दी है. शुरुआत में इसकी भी किसी को अनुमति नहीं थी.