Jun 19, 2024, 02:26 PM IST

क्या जूते-मोजे पहनकर कर सकते हैं परिक्रमा? Premanand Maharaj से जानें

Aman Maheshwari

प्रेमानंद महाराज प्रवचन के लिए जाने जाते हैं. वह प्रवचन के दौरान भक्तों के सभी सवालों का जवाब देते हैं.

उनके प्रवचन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में वह परिक्रमा के नियमों के बारे में बता रहे हैं.

एक व्यक्ति सवाल करता है क्या व्यक्ति मोजे पहनकर परिक्रमा कर सकता है. इस पर प्रेमानंद जी महाराज मना करते हैं.

वह कहते हैं कि, मोजा और जूते दोनों ही पादुका की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में मोजा पहनकर परिक्रमा नहीं करनी चाहिए.

आप मोजा पहकर शौचालय और पेशाब करने जाते हैं. इसलिए कभी भी मोजा पहनकर ठाकुर जी की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए.

अगर आप ऐसी परिस्थिती में है कि मोजा नहीं उतार सकते हैं. तो ऐसे में आपको नए मोजे का इस्तेमाल करना चाहिए. इस मोजे को पहनकर शौचालय नहीं जाना है.

कई बार पैर को घाव से बचाने के लिए लोग पैर में कपड़े की एक-दो पट्टी बांध लेते हैं. लेकिन यह मोजा नहीं होता है.