Apr 5, 2024, 02:55 PM IST

शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले मान लें Premanand Maharaj की ये बातें

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज को लाखों लोग सुनते हैं और उनकी बातों को अपने जीवन में अपनाते हैं. उनके विचारों को अपनाने से आप जीवन सुखी बना सकते हैं.

प्रेमानंद महाराज की वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हाला ही में एक वीडियो में वह शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में बता रहे हैं.

शेयर बाजार पर चर्चा करते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, हमें तो पता नहीं की शेयर बाजार किसे कहते हैं लेकिन लगता है कि जुआ जैसा कुछ ही है.

जहां पर हार-जीत की बात होती है वहां पर बुद्धि कैसे शुद्ध रहेगी. हार गए तो तनाव बढ़ेगा और जीत गए तो व्यक्ति का और लोभ बढ़ेगा.

प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि इससे दूर रहना चाहिए. इसके अलावा पैसे कमाने के और भी कई रास्ते हैं शेयर बाजार न करना ही अच्छा है.

पैसे कमाने के लिए अन्य सेवाएं कर सकते हैं. जुआ जैसे चीजों से दूर रहना चाहिए. आप चाहे तो अन्य रास्ते से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

शेयर मार्केट में लोग डबल के चक्कर में सिंगल भी गवां बैठते हैं ऐसे में इससे दूर रहने में ही भलाई है. अगर आप सोचते हैं कि आप इससे धनी हो जाएंगे तो यह भ्रम न रखें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.