Aug 12, 2024, 09:24 AM IST

प्रेमानंद महाराज ने बताया सुबह उठने के बाद सबसे पहले क्या करें 

Ritu Singh

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज की एक बात अगर आपने घोल के पी लिया तो आपका जीवन सफल, सुखद और खुशहाल हो जाएगा.

प्रेमानंद महाराज हर किसी को सुबह उठने की सलाह देते हैं और कहते हैं जो भी ये काम करने लगेगा उसकी सफलता तय है.

प्रेमानंद जी ने बताया की सुबह उठने का सही समय 4 बजे हैं और बिना अलार्म के जागना है तो रात में ही ये सोचकर सोएं की सुबह 4 बजे जागना है.

अगर आपका मन ये तय कर ले तो आपको अलार्म की जरूरत ही नहीं, सुबह उठने के बाद सबसे पहले क्या करें, ये भी जान लें.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सुबह उठने के साथ ही सबसे पहले अपने आराध्य देव को याद करें और फिर अपने काम की योजना बना लें.

प्रेमानंद जी कहते हैं कि सुबह की ताजी हवा में सांस लेने से तनाव दूर होता है और दिमाग में रक्त संचार बढ़ता है जिससे अच्छे विचार आते हैं. 

इससे व्यक्ति के अंदर समझने और याद करने की शक्ति बेहतर होती है. और वह जो भी काम करता है बेहतर होता जाता है.

इसलिए अगर आपने प्रेमानंद महाराज की ये बात मान ली तो तय है आपकी हर आशा पूरी होगी.