Jul 5, 2025, 01:22 PM IST
मथुरा-वृंदावन नहीं, उत्तर प्रदेश के इस शहर में है प्रेमानंद महाराज का गांव
Aman Maheshwari
प्रेमानंद महाराज देशभर में अपने नाम के साथ ही वृंदावन वाले महाराज के नाम से प्रसिद्ध हैं. लोग उन्हें मथुरा-वृंदावन वाले महाराज के नाम से जानते हैं.
लेकिन क्या आपने सोचा है कि, उनका गांव कहां है? आपको जानकर हैरानी होगी कि, उनका असली गांव और जन्मस्थान मथुरा-वृंदावन नहीं है.
मथुरा-वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का जन्म साल 1996 में हुआ था. उनका जन्म कानपुर के सरसौला ब्लॉक के अखरी गांव में हुआ था.
ऐसे में उनका जन्मस्थान और गांव कानपुक का अखरी गांव है. उनके माता जी का नाम रमा देवी और पिता का नाम शंभू पांडे है.
प्रेमानंद महाराज कम उम्र में ही अध्यात्म के मार्ग पर आ गए थे. महज 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और धर्म के मार्ग पर चल पड़े थे.
आज के समय में प्रेमानंद महाराज बहुत ही प्रसिद्ध हैं. लोग दूर-दूर से उनका प्रवचन सुनने और दर्शन के लिए आते हैं.
वह लोगों को धर्म और सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. अब प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं. वह श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में रहते हैं.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..