Jul 9, 2024, 01:22 PM IST

प्रेम और पांखड में क्या अंतर है? Premanand Maharaj से जानें

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज काफी फेमस हैं. वह भक्तों को प्रवचन के दौरान कई बातें बताते हैं. 

वह अपने भक्तों के सभी सवालों का जवाब देते हैं. अपने प्रवचन में वह लोगों को जीवन से जुड़ी अहम बातें बताते हैं.

इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहतं हैं. ऐसे ही एक वीडियो में महाराज जी ने प्रेम और पांखड यानी स्वार्थ के बीच अंतर बताया है.

वह कहते हैं कि, हम आपसे प्यार करते हैं आप ऐसा करें. हम आपसे प्यार करते हैं इस बात को मानें. अगर कोई ऐसा बोलता है तो यह प्यार नहीं बल्कि स्वार्थ होता है.

इस पांखड पर बड़े ही प्यार से लोग प्यार का लेबल लगा देते हैं. प्यार आपको तब समझ आएगा जब दिमाग में परमार्थ की बात पड़ेगी.

अगर तुम्हारे आचरण ठीक हो तो प्रेम समझ में आएगा. प्रेम निस्वार्थ होना चाहिए. अगर किसी से प्रेम करते हैं तो इसे जताना नहीं चाहिए.

प्रेम और स्वार्थ में सिर्फ इतना ही फर्क है और इसे समझना काफी मुश्किल है. लेकिन इसे जरूर समझना चाहिए.