Mar 20, 2024, 02:52 PM IST

क्या घर के मंदिर में रख सकते हैं पितरों की तस्वीर? Premanand Maharaj से जानें

Aman Maheshwari

प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों के लिए जाने जाते हैं. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

प्रेमांनद जी महाराज भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के परम भक्त हैं. उनके दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से मथुरा-वृंदावन आते हैं.

वह भक्तों के सभी सवालों का जवाब देते हैं. हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज से एक भक्त ने पितरों की तस्वीर लगाने के बारे में पूछा.

घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर रखने के बारे में प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कई लोग इसे गलत बताते हैं कि ठाकुर जी के साथ पितरों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए.

प्रेमानंद महाराज ने जवाब में कहा कि, अगर आपके मन में भाव है कि ये ही हमारे ठाकुर जी है तो कोई परेशानी नहीं हो सकती है.

महारज ने कहा, ठाकुर जी का रूप कैसा? आपने जैसा मान लिया. सृष्टि कैसी? जैसी आपने देखी. आप भगवत भाव करते हैं तो कोई परेशानी नहीं है.

अगर मन में भगवत भाव नहीं है तो पितरों की तस्वीर रखने से कभी भी मंगल नहीं होगा. ऐसे में मंदिर में पितरों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए.

हमारा शरीर नाशवान है लेकिन भगवान सच्चिदानंद हैं. अगर आपके भाव ऐसे हैं कि यह केवल हमारे माता-पिता की तस्वीर है तो इसे सिंहासन में न रखें.

अगर आप माता-पिता की तस्वीर में अंदर भगवान बैठे हो तो साक्षात दर्शन होगा. ऐसे में भगवान की फोटो विराजमान करते है या नहीं. इससे भी फर्क नहीं पड़ता है.