Aug 16, 2024, 09:35 AM IST

कुत्ता पालते हैं तो कान खोलकर सुन लें Premanand Maharaj की ये बात

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज राधा-कृष्ण के परम भक्त हैं. वह प्रवचन भी देते हैं. प्रवचन के वह लोगों को कई सीख देते हैं.

अपने विचारों से वह लोगों जीवन जीने से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बाते बताते हैं. उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान कुत्ता पालने को लेकर भी कुछ बात बताई हैं.

अगर आप घर में कुत्ता पालते हैं तो प्रेमानंद महाराज की इन बातों को जरूर जान लें. वह कहते हैं कि कुत्ते से प्यार और दुलार करना अच्छी बात है.

कुत्ता भूखा हो तो रोटी खिला दें, बीमार हो तो उसका इलाज और दवा करा दें. बेजुबान जानवर का ख्याल रखना अच्छी बात हैं.

कई लोगों के घर में कुत्ता खुला घूमता रहता है, लोग उसे गोद में लेकर घूमते हैं. यह गलत है. कुत्ते को गोद में लेकर घूमना चाटना सही नहीं होता है.

कुत्ते को कभी भी घर की रसोई में नहीं ले जाना चाहिए. अगर कुत्ता घर में लघुशंका करता है तो वह स्थान अपवित्र हो जाता है.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, कुत्ते और किसी भी जीव की देखभाल करना भोजन देना अच्छी बात है. लेकिन इन्हें पालते समय धर्म शास्त्रों के नियमों को भी ध्यान में रखें.