Sep 4, 2024, 01:56 PM IST

क्या बॉडी बनाने के लिए जरूरी हैं नॉनवेज खाना? प्रेमानंद महाराज ने दिया ऐसा जबाव

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमामंद महाराज के कई भक्त हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके कई वीडियो जमकर वायरल होते हैं.

वह प्रवचन के दौरान अपने भक्तों के सभी सवालों को जबाव देते हैं. उन्होंने अंडा और नॉनवेज खाने के बारे में भी अपने विचार बताए हैं.

जिम जाने वाले युवा बॉडी बनाने के लिए मांस, अंडा और मीट खाते हैं. कई लोग मानते हैं कि बॉडी बनाने के लिए नॉनवेज खाना जरूरी होता है.

महाराज के सत्संग में पहुंचे एक बॉडीबिल्डर ने उनसे अंडा और नॉनवेज खाने के बारे में पूछा कि, बॉडी बनाने के लिए नॉनवेज खाना जरूरी है?

इसका जबाव देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा जो लोग यह सोचते हैं कि मांस-मछली खाए बिना शरीर नहीं बन सकता उनको भ्रम है.

अच्छा शाकाहारी भोजन करके भी बॉडी बनाई जा सकती है. शरीर के बल से ज्यादा आत्म बल भी जरूरी है.

इंसान आत्म बल के जरिए बड़े से बड़ा काम कर सकता है. वह कहते हैं मांस खाने से मोटे हो सकते हैं लेकिन शाकाहारी खाने से शरीर बनता है.

शाकाहारी भोजन करने से शरीर बनता है और साथ ही आत्म बल भी मिलता है. ऐसे में आपको अंडा और नॉनवेज नहीं खाना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, अच्छे स्वास्थ्य के लिए अन्य खानपान की सामग्री हैं जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं.