Sep 1, 2024, 08:16 PM IST

पूजा-पाठ में वर्जित है इन फूलों का उपयोग 

Sumit Tiwari

हिंदु धर्म में पूजा-पाठ करने के अलग-अलग रीती-रिवाज हैं. 

जिसके अनुसार सभी देवी देवाताओं की आराधना की जाती है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अलग-अलग देवी-देवताओं को ये फूल नहीं चढ़ाए जाते हैं. 

भगवान शिव की पूजा में केवड़े और केतकी का फूल चढ़ाना वर्जित है. 

भगवान विष्णु के को माधवी और लोध के फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. 

कनेर का फूल भगवान राम को नहीं चढ़ाया जाता. 

सूर्य देव को कभी भी बेल पत्र अर्पित नहीं करना चाहिए. 

माता पार्वती को गलती से भी मदार का फूल न चढ़ाए. 

गगवान गणेश को तुलसी और केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए.