Dec 10, 2023, 03:58 PM IST

ये रत्न धारण करते ही पैसों से भरेगी जेब, नौकरी और व्यापार में मिलेगी सफलता

Nitin Sharma

ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का बहुत ही खास महत्व होता है. रत्न के प्रभाव से व्यक्ति का भाग्य जाग जाता है, इन्हीं में से एक रत्न गुरु ग्रह को मजबूत करता है.

गुरु ग्रह के मजबूत होते ही व्यक्ति को भाग्य चमक जाता है. उसे व्यापार से लेकर रोजगार मिलता है. साथ ही धन की किल्लत दूर होती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए पुखराज रत्न होता है. पीले रंग का पुखराज ग्रहों के गुरु बृहस्पति का प्रिय होता है.

गुरु ग्रह के मजबूत होने पर पढ़ाई में मन लगता है. स्टूडेंट भी अच्छा स्कोर करते हैं.

पुखराज धारण करने से व्यक्ति को सुख समृद्धि मिलती है. उसकी क्षमता बढ़ जाती है और कार्यों में मन लगता है.

यह रत्न पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र से जुड़े लोगों को धारण करने पर सफलता प्राप्त होती है. यह प्रशासनिक क्षेत्र में भी सफलता में मदद करता है. 

पुखराज को सोमवार या फिर गुरुवार के दिन धारण करना चाहिए. 

पुखराज रत्न को धारण करने से पहले गंगाजल या फिर गाय के दूध में डूबोकर बृहस्पति भगवान के सामने रख दें. इसके बाद गुरुवार या सोमवार के दिन इसे निकालकर धारण कर लें.