Jul 9, 2024, 01:19 PM IST

राहुल गांधी की इस हनुमान मंदिर में है गहरी आस्था, दादी का भी रहा है कनेक्शन

Nitin Sharma

राहुल गांधी के मंगलवार को अपने सांसद क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. यहां उन्होंने जाते ही सबसे पहले हनुमान मंदिर में माथा टेका और आरती की.

इस हनुमान मंदिर राहुल गांधी के अलावा उनकी मां और दादी भी माथा टेकते आएं हैं.  गांधी परिवार की हनुमान मंदिर के प्रति आस्था है.

दरअसल यह एक ऐस अनोखा मंदिर है, जहां हनुमान जी की मूर्ति लकड़ी की बनी हुई है. 

बताया जाता है कि हनुमान जी की यह प्रतिमा पीपल के पेड़ से निकली है और पूरी तरह से लकड़ी की है.

बताया जाता है कि पेड़ गिरने पर उसके नीचे हनुमान जी की प्रतिमा दिखाई दी. तब से ही यहां हनुमान जी का मंदिर बना और यहां माथा टेकने पर मनोकामना पूर्ण होने लगी. 

बताया जाता है कि यहां सिर्फ गांधी परिवार ही नहीं, मंदिर के पास से राजमार्ग से गुजरने वाला नेता या अभिनेता सभी यहां रुककर हनुमान जी के सामने माथा टेकते हैं. 

हनुमार मंदिर में माथा टेकने के बाद ही नेता और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटते हैं. इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. इसलिए मंदिर को लेकर गांधी परिवार की गहरी आस्था है.