Jan 13, 2024, 09:07 PM IST

खाने से लेकर सोने तक, Pm Modi 11 दिन करेंगे इन नियमों का पालन

Nitin Sharma

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसमें अब सिर्फ 11 दिनों का समय रहा गया. जैसे जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नजदीक आ रहे हैं, लोगों में उतनी ही तेजी से उत्साह बढ़ता जा रहा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान किया है. इसके लिए उन्हें सोने से लेकर खाने तक यम नियमों का पालन करना होगा.

यह अनुष्ठान एक तपस्वी की दिनचर्या के रूप में होता है. इसमें बहुत सी चीजों को ध्यान  रखना पड़ता है.

प्रधानमंत्री 11 दिनों तक अनुष्ठान के दौरान यम नियमों का पालन करेंगे. यम नियम 11 दिनों के लिए होते हैं. इसमें यम का अर्थ संयम, ब्रह्मचर्य, अस्तेय, अंहिसा, अपरिग्रह आदि है.

अनुष्ठान नियमों के अनुसार, 11 दिनों तक प्रधानमंत्री को नियमित सुबह उठते ही स्नान करना होगा. बाहरी खानपान के साथ ही क्रोध, अंहकार और धुम्रपान का त्याग करना होगा. इस दौरान झूठ बोलने से बचना है. 

कितनी भी कठिनाई आये व्यक्ति को सत्य वचन बोलने चाहिए, अन्यथा मौन रहना उपयोगी है.इस दौरान व्यक्ति को मन में सिर्फ आध्यात्म का चिंतन करना जरूरी है.

जो भी व्यक्ति अनुष्ठान लेता है. उसे 11 दिनों तक जमीन पर ही सोना पड़ता है. जमीन पर कंबल डाल सकते हैं. इसके साथ आचार्य और ब्राह्मणों से झगड़ा या उन्हें उल्टा जवाब देने से बचना चाहिए.

अनुष्ठान करने वाले व्यक्ति को खानपान में तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा हल्दी, उड़द की दाल, मूली, लहसुन, प्याज, तेल, अंडा, मास, चावल, चना, भुजिया और गुड़ का ग्याहर दिनों सेवन करने से बचना चाहिए.

दोपहर के समय ब्राह्मण को भोजन कराने के बाद ही खुद भोजन ग्रहण कर सकते हैं. इस दौरान खाट या बेड पर बैठना भी सख्त मना होता है.