Jan 18, 2024, 02:49 PM IST

किस मंत्र से होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा?

Abhishek Shukla

अयोध्या के मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं.

22 जनवरी को उनकी प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी इसी दिन होगी.

आइए जानते हैं किस मंत्र से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

'मानो जूतिर्जुषतामज्यस्य बृहस्पतिर्यज्ञमिमं, तनोत्वरितष्टं यज्ञ गुम समिम दधातु विश्वेदेवास इह मदयन्ता मोम्प्रतिष्ठ. अस्यै प्राणा: प्रतिष्ठन्तु अस्यै प्राणा: क्षरन्तु च अस्यै, देवत्य मर्चायै माम् हेति च कश्चन. ऊं श्रीरामाय नम: सुप्रतिष्ठितो भव, प्रसन्नो भव, वरदा भव.'

राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे, सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने.

यह मंत्र, प्राण प्रतिष्ठा का मंत्र है, किंतु हर देव की अलग-अलग मंत्रों से प्राण प्रतिष्ठा होती है. देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा बीज मंत्रों से भी होती है.

पंडित मायेश द्विवेदी के मुताबिक पंच देवों की ही प्राण प्रतिष्ठा होती है, शेष अवतारों की प्राण प्रतिष्ठा उपमंत्रों से होती है.