Mar 27, 2025, 02:01 PM IST
जपते हैं 'राम' नाम, लेकिन नहीं जानते होंगे अर्थ
Aman Maheshwari
हिंदू धर्म के आराध्य प्रभु श्रीराम के नाम का जप कई लोग करते हैं. लेकिन उनके राम नाम का अर्थ कम ही लोग जानते होंगे.
आपको राम नाम की महिमा के बारे में तो पता होगा लेकिन राम नाम का अर्थ क्या है चलिए इस बारे में बताते हैं.
प्रभु श्रीराम का नाम रम् और घम दो शब्दों से मिलकर बना है. इन दोनों को मिलाकर राम नाम बना है.
इसमें रम् का अर्थ रमना, किसी में मन लगाना या समा जाना होता है.
घम का मतलब ब्रह्मांड के रिक्त स्थान से है. इसका अर्थ है कि, ब्रह्मांड में हर जगह राम नाम व्याप्त है.
राम नाम का अर्थ प्रकाश भी होता है. सुंदर, मनभावना और प्रिय भी इसका मतलब है.
भगवान राम का नाम 'श्री रामचंद्र' रखा गया था. उनका नामकरण महर्षि वशिष्ठ ने किया था.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..