Jun 4, 2025, 09:06 AM IST

रामा या श्यामा घर में कौन सी तुलसी लगाना होता है शुभ? 

Ritu Singh

हिंदू धर्म में तुलसी पवित्र मानी गई हैं और इनकी पूजा का बहुत महत्व होता है. सुख और सौभाग्य के लिए तुलसी पूजा की जाती है.

लेकिन क्या आपको पता है कि घर में सबसे शुभ रामा तुलसी मानी जाती हैं या श्यामा?

बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे कि घर में किस तुलसी का पेड़ रखना सबसे अच्छा होता है. राम और श्यामा तुलसी में क्या अंतर है? किस तुलसी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए?

अधिकांश घरों में रामा तुलसी ही होती हैं.  इस तुलसी के पौधे को राम तुलसी, उज्ज्वल तुलसी, श्री तुलसी और लकी तुलसी कहा जाता है. रामा तुलसी को सुख, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है.

श्यामा तुलसी श्याम या गहरे बैंगनी रंग की होती है. इसके काले रंग के कारण इसे कृष्ण तुलसी भी कहा जाता है.श्यामा तुलसी राम तुलसी जितनी मीठी नहीं होती और इसके आयुर्वेदिक गुण अधिक हैं.

घर में कोई भी तुलसी का पेड़ लगाकर राम और श्यामा की पूजा कर सकते हैं. हालाँकि पूजा की दृष्टि से घर में रामा तुलसी लगाना शुभ माना जाता है. 

तुलसी के पेड़ में देवी लक्ष्मी का वास होता है, और इस पेड़ को उत्तर दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है. उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है. इस बीच तुलसी का पौधा लगाने से धन, सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है.