Jul 13, 2024, 09:14 PM IST

रावण की मौत के बाद मंदोदरी ने क्यों लिया ये फैसला

Sumit Tiwari

रामायण में लंकापति रावण की तीन पत्नियों के बारे में उल्लेख मिलता है.

लंकाधिपति रावण की पत्‍नी मंदोदरी पतिव्रता धर्म का पालन करने वाली स्त्री थी.

मंदोदरी राक्षसराज मयदानव की बेटी थीं, और रावण की पहली पत्नी भी.

मान्यताओं के अनुसार रावण की मौत के बाद मंदोदरी ने विभीषण से शादी की. 

रावण की मौत के बाद भगवान राम ने मंदोदरी को विभीषण से शादी का प्रस्ताव दिया था. 

लेकिन पटरानी मंदोदरी ने भगवान राम के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. 

मयदानव के पुत्री मंदोदरी को ज्योतिष की प्रकांड विद्वान माना जाता था. 

जब मंदोदरी को महसूस हुआ कि धार्मिक और तार्किक तौर पर ये विवाह सही होगा.

तो अंत में मंदोदरी ने भगवान राम का प्रस्तान मान देवर विभीषण से शादी की थी.

मंदोदरी के बारे में वाल्मीकि की रामायण ज्यादा कुछ नहीं कहती लेकिन वर्जन में मंदोदरी के बारें में उल्लेख मिलता है.