Jun 7, 2024, 09:01 AM IST

रामायण काल के वो 5 लोग जो महाभारत युग में भी रहे मौजूद

Aman Maheshwari

सनातन धर्म में रामायण और महाभारत दोनों को ही विशेष स्थान दिया जाता है. रामायण काल में प्रभु श्रीराम के जीवन के बारे में वर्णन मिलता है.

महाभारत में पांडवों और कौरवों के युद्ध के बारे में बताया गया है. रामायण का समय त्रेतायुग युग का था जबकि महाभारत द्वापर युग में हुआ था.

कई ऐसे पात्र मिलते हैं जो महाभारत और रामायण काल दोनों समय पर मौजूद रहे हैं. ऐसे 5 लोग है जो दोनों में प्रमुख पात्र थे.

बजरंगबली को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद मिला हुआ है. ऐसी मान्यता है कि वह कलयुग में आज भी जिंदा हैं. हनुमानजी अर्जुन के रथ पर मौजूद थे.4

सीता स्वयंवर के समय धनुष टूटने पर भगवान परशुराम ने राम जी को चुनौती दी थी. वह महाभारत काल में भ जीवित थे. उन्होंने राम जी से मिला सुदर्शन चक्र कृष्ण जी को सौंपा था.

रावण के ससुर और मंदोदरी के पिता मयासुर का वर्णन भी महाभारत काल में मिलता है. भगवान कृष्ण ने जब मयासुर के प्राण लेने चाहे तो अर्जुन ने जीवनदान दिया था.

जामवंत ने श्रीराम से मल्लयुद्ध करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने अगले अवतार में इसे पूर्ण करने के लिए कहा था. एक बार श्रीकृष्ण एक गुफा में गए थे जहां उन्होंने जामवंत से मल्लयुद्ध किया था.

महर्षि दुर्वासा के कारण लक्ष्मणजी को भगवान राम को दिया वचन तोड़ना पड़ा था. महाभारत काल में महर्षि दुर्वासा ने ही कुंती को पुत्र प्राप्ति का मंत्र दिया था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.