Jul 8, 2024, 09:24 AM IST

वनवास में 14 साल तक श्रीराम की इस भूल से भूखे रहे थे लक्ष्मण

Ritu Singh

भगवान राम के 14 साल के वनवास में उनके साथ देवी सीता और भाई लक्ष्मण जी भी गए थे.

लेकिन क्या आपको पता है कि 14 साल के वनवास में लक्ष्मण जी ने अपने शरीर को काफी तपाया था.

न केवल अपनी नींद बल्कि भूख को भी मारा था. भाई राम और मां सीता की रक्षा के लिए सारी दिन-रात लक्ष्मण जागते थे.

लेकिन क्या आपको पता है कि भगवान राम की एक चूक के कारण वह 14 साल तक भूखे भी रहे थे.

भगवान राम की आज्ञा और कहे का पालन केवल बजरंबली ही नहीं, उनके भाई भी करते थे.

असल में भगवान राम  और लक्ष्मण जब जंगल से कंद-मूल और फल लाते थे तो श्रीराम उसे 3 हिस्सों में बांटते थे. 

तीसरा हिस्सा भगवान राम को लक्ष्मण को यह कहकर देते थे कि इसे रख लो. यही कारण था की लक्ष्मण कंद मूल या फल रखते रहे, खाए नहीं.

ये बात भी भगवान राम को तब पता लगी जब अयोध्या लौटने पर अगस्त्य ऋषि से उनके भाई की वीरता का वर्णन किया था.