Jun 20, 2024, 07:22 AM IST

भगवान श्रीराम नहीं, इस राजा के श्राप से हुआ था रावण का अंत

Nitin Sharma

त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने राक्षसों का वध करने के लिए जन्म लिया था. 

भगवान राम ने अपने वनवास के समय कई सारे राक्षसों का वध किया. इन्हीं में से एक  म​हाबली और शक्तिशाली राक्षस रावण था. 

भगवान श्रीराम ने रावण वध जरूर किया था, लेकिन उसकी मौत भगवान श्रीराम के नहीं बल्कि उन्हीं के वंशज के श्राप से हुई थी.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, रावण विश्वविजय के लिए निकला तो उसका राजा अनरण्य से भयंकर युद्ध हुआ. 

राजा अनरण्य भगवान श्रीराम के पूर्वज थे.रावण से युद्ध करने में उनकी मौत हो गई. 

मरने से पहले राजा अनरण्य ने रावण को श्राप दिया कि तेरी मौत मेरे ही वंश के राजकुमार द्वारा की जाएगी. 

आगे चलकर राजा अनरण्य के वंश में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ. 

इसी के बाद रावण द्वारा माता सीता का हरण किया गया, जिसके बाद भगवान श्रीराम ने रावण को युद्ध में हराकर उसका वध कर दिया.