Apr 3, 2024, 02:12 PM IST

रामायण की 5 मायावी राक्षसियां

Aditya Prakash

रामायण काल में एक से बढ़कर एक मायावी राक्षसियां हुई हैं. आज हम आपको इनमें से 10 के बारे में बताने जा रहे हैं.

1) त्रिजटा रामायण की वो मायावी राक्षसी थी, जो अशोक वाटिका में सीता को सांत्वना देने के लिए जाती थी. 

2) शूर्पणखा एक प्रसिद्ध राक्षसी थी. वो रावण की बहन थी. ये राम के पास उनके साथ विवाह करने की इच्छा से गई थी. वहां लक्ष्मण ने इसकी नाक काट लिए थे.

3) ताड़िका असल में सुकेतु यक्ष की बेटी थी जिसका विवाह सुड नामक राक्षस के साथ हुआ था. ताड़िका के शरीर में हजार हाथियों का बल था.

4) हिंदू महाकाव्य रामायण के मुताबिक सरमा राक्षसी विभीषण की पत्नी थी. उसे गंधर्व वंश का भी कहा जाता है, जो दिव्य नर्तक थे.

5) सुरसा रामायण के मुताबिक समुद्र में रहने वाली राक्षसी थी, सुरसा ने हनुमान का रास्ता रोका था और उनको खाने की कोशिश की थी.   

रामायण की ये मायावी राक्षसियां बेहद प्रसिद्ध रही हैं. इनमें कुछ को उनके अच्छे कर्मों के लिए तो कुछ को बुरे कर्मों के लिए याद किया जाता है.