Dec 31, 2023, 08:05 AM IST

श्रीराम से पहले इस वानर राजा ने रावण को युद्ध में किया था पराजित

Nitin Sharma

श्रीराम ने रावण की लंका में जाकर उसे पराजित कर वध कर दिया था. यह तो हर कोई जानता है, लेकिन एक और राजा भी है, जिससे रावण डरता था. 

इस वानर राजा ने किसी के सामने न झुकने वाले रावण को युद्ध में हराकर घमंड को चूर चूर कर दिया.

श्रीराम से पहले रावण को युद्ध में हराने वाला किष्किन्धा का वानर राजा बाली था. बाली से रावण घबराता था. 

इसकी वजह रावण की तरह ही बाली को विशेष शक्तियां प्राप्त थी. उसके समक्ष जो भी आता था. उसकी आधी शक्ति बाली में आ जाती थी. इससे वह महाशक्तिशाली बन जाता था.

रावण को जब वानर राजा बाली के खुद से शक्तिशाली होने का पता चला तो घमंड में चूर रावण ने उसे युद्ध के लिए ललकारा. इस पर बाली भी तैयार हो गया.

बाली ने युद्ध में रावण को हराकर बंदी बना लिया. कारगर में डालकर बाली हर दिन रावण को अपमानित करता था.  

बाली ने युद्ध में रावण को हराकर बंदी बना लिया. कारगर में डालकर बाली हर दिन रावण को अपमानित करता था. 

बताया जाता है कि बाली रावण को बगल में दबाकर छह महीने तक चक्कर लगाता रहा. अंत में आकर रावण ने बाली के सामने घुटने टेक दिये.

बाली सुग्रीव का भाई था, जिसने बल के घमंड में बड़े भाई की पत्नी और सामराज्य पर अपना अधिकार जमा लिया था. इस पर श्रीराम ने बाली का वध किया.