Jul 4, 2024, 12:47 PM IST

रावण का वध कर इस पाप के भागी बन गये थे श्रीराम, जानें कैसे मिली मुक्ति

Nitin Sharma

त्रेतायुग में भगवान विष्णु ने धरती पर भगवान श्रीराम के रूप में जन्म लिया. 

भगवान विष्णु ने यह जन्म धरती पर राक्षसों का वध करने के लिये लिया था. 

अयोध्या के नरेश भगवान श्रीराम ने 14 साल के वनवास में कई राक्षसों का वध किया. इनमें सबसे बड़ा राक्षस रावण था. 

रावण का वध करने पर भगवान श्रीराम को श्राप भी लगा और वह पाप के भागी बन गये. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसकी वजह रावण का बहुत ज्ञानी होने के साथ ही वेदों और शास्त्रों का ज्ञाता और ब्राह्मण होना था.

रावण का वध करने के बाद श्रीराम को ब्रह्म हत्या का पाप लगा. 

भगवान श्रीराम ने इस पाप से मुक्ति का उपाय गुरु वशिष्ठ से पूछा. 

उन्होंने बताया कि गोमती नदी में डुबकी लगाने पर तुम ब्रह्म हत्या से मुक्ति पा सकते हो. 

इसके बाद ही भगवान श्रीराम ने ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गोमती नदी में डुबकी लगाई और ब्रह्म हत्या के दोष से मुक्त हो गये.