Apr 19, 2024, 12:10 PM IST

Ramkrishna Paramhansa के 5 विचार, जीवन में लाएंगे सकारात्मक बदलाव

Nitin Sharma

स्वामी रामकृष्ण परमहंस का जन्म 17 फरवरी को 1836 में ​बंगाल में हुआ था. वह स्वामी विवेकानंद जी के गुरु थे. 

रामकृष्ण परमहंस के अनमोल विचार मानव मात्र को प्रेरणा देने का काम करते हैं. उनका मानना था कि ईश्वर का दर्शन किया जा सकता है. 

रामकृष्ण परमहंस को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता था. वह मां काली के परम भक्त थे.

दावा किया जाता है कि रामकृष्ण परमहंस मां काली से सीधी बात करते थे. वह हर व्यक्ति में भगवान मानते थे.

रामकृष्ण परमहंस मानते थे, जीवन में बदलाव के लिए ईश्वर की कृपा और प्राप्ति का होना बेहद जरूरी है. व्यक्ति को भक्त को बुरे विचार और आचरण से बचना चाहिए. 

स्वामी रामकृष्ण परमहंस कहते थे कि मनुष्य को अहंकार नहीं करना चाहिए. जब तक अहंकार रहता है. तब तक व्यक्ति में ईश्वर का वास नहीं होता.

स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी कहते हैं​ कि ईश्वर की प्राप्ति के लिए सच बोलना जरूरी है. यह आपके जीवन में कुछ समय के लिए जरूर मुश्किल देता है, लेकिन यह जीवन में सुगम और सरल बनाता है.

रामकृष्ण परमहंस कहते थे जो भी व्यक्ति ​बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करता है. भगवान हमेशा उसे आगे बढ़ाते हैं.