Jan 11, 2024, 11:20 AM IST

कॉरपोरेट नौकरी छोड़ बनाई रामलला की मूर्ति, जानें कौन हैं ये मूर्तिकार

Nitin Sharma

अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. मंदिर में श्री रामलला की मूर्ति विराजमान के लिए चयनित कर ली गई है.

रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में रखा जाएगा. इस मूर्ति को कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाया गया है.

अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति जितनी मनमोहक है. उतनी ही दिलचस्प इस मूर्तिकार की कहानी भी है. 

अरुण योगीराज एक प्रसिद्ध मूर्तिकार परिवार से आते हैं. उनकी पांच पीढ़ियां मूर्ति तराशने का ही काम करती आ रही हैं,लेकिन अरुण योगीराज अपने इस पुश्तैनी काम से शुरुआत से नहीं जुड़े.

कुछ और करने का मन लेकर अरुण योगीराज ने एमबीए की पढ़ाई की और कॉरपोरेट जगत में नौकरी शुरू कर दी.

2008 में योगीराज का नौकरी से मोह भंग हो गया और मूर्ति बनाना शुरू कर दिया. आज के समय में अरुण योगीराज प्रसिद्ध मूर्तिकारों में से एक है. 

अरुण राज ने सिर्फ रामलला की ही नहीं, कई और मूर्तियां भी बनाई हैं. इन्हीं में से एक इंडिया के पास लगी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति है.

राम मंदिर के अलावा भगवान राम के गुरु ब्रह्मर्षि वशिष्ठ, ब्रह्मर्षि विश्वामित्र, महर्षि वाल्मीकि, अगस्त्य मुनि, रामभक्त केवट, निषादराज और माता शबरी के मंदिर शामिल हैं.