Mar 20, 2024, 07:03 AM IST

सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन के लिए Rangbhari Ekadashi पर करें ये उपाय

Aman Maheshwari

आज 20 मार्च को रंगभरी एकादशी है. फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष एकादशी को रंगभरी एकादशी कहते हैं.

रंगभरी एकादशी को आंवला और आमलकी एकादशी के नाम से भी जानते हैं. यह दिन भगवान विष्णु और शिव-पार्वती की पूजा के लिए खास होता है.

आज रंगभरी एकादशी के दिन माता-पार्वती और शिव जी की पूजा करें. इस दिन पीपल के पत्ते पर पति का नाम लिखें.

पीपल के पत्ते पर अपने पति का नाम लिखने के बाद इस पत्ते को मां पार्वती और भगवान शिव को अर्पित करें. इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा.

गृह क्लेश दूर करने और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भगवान शिव और मां पार्वती को गुलाल अर्पित करें.

काशी में रंगभरी एकादशी के दिन से ही होली खेलने की शुरुआत होती है. भगवान शिव मां पार्वती को इस दिन ही गौना कराकर काशी लेकर आए थे.

खुशहाल जीवन और पति-पत्नी के अच्छे संबंध के लिए रंगभरी एकादशी पर शिव जी को मिठाई का भोग लगाएं.

इस दिन मां पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करना भी शुभ माना जाता है. यह उपाय सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करना चाहिए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.