Mar 23, 2025, 11:06 AM IST

शरीर पर बर्थ मार्क शुभ होता है या अशुभ?

Ritu Singh

शरीर के विभिन्न भागों पर जन्मचिह्न विभिन्न अच्छे और बुरे संकेतों का संकेत देते हैं. 

कुछ जन्म चिन्ह शुभ होते हैं, जबकि कुछ अशुभ होते हैं. चलिए जानें कहां का मार्क क्या संकेत देता है.

यदि माथे के दाहिनी ओर जन्मचिह्न है तो यह बुद्धि और ज्ञान का संकेत देता है.

जिनके माथे के बाईं ओर जन्मचिह्न होता है, वे रचनात्मक और सहज होते हैं.

 चेहरे पर जन्मचिह्न होना सौभाग्य का प्रतीक है, लेकिन ये लोग संवेदनशील होते हैं.

यदि किसी पुरुष के हाथ पर जन्मचिह्न है, तो इसका अर्थ है कि उसे घर का काम करना और बच्चों का पालन-पोषण करना पसंद है.

लेकिन अगर किसी महिला के हाथ पर जन्मचिह्न है, तो वह घरेलू कामों की अपेक्षा अपने करियर पर अधिक ध्यान देती है.

जिन लोगों के पैरों पर जन्म से ही निशान होते हैं वे जीवन में खूब तरक्की करते हैं. इस जन्म या जाति के लोग दूसरों के लिए अत्यंत भाग्यशाली होते हैं. 

जिन लोगों के पेट पर जन्मचिह्न होता है वे स्वभाव से लालची होते हैं. ऐसे लोग कभी संतुष्ट नहीं होते. 

जिन लोगों की छाती पर जन्म चिन्ह होता है, वे स्वभाव से खुशमिजाज होते हैं. ऐसा व्यक्ति किसी भी व्यक्ति का दिल आसानी से जीत सकता है. 

 जिन लोगों की पीठ पर जन्मचिह्न होता है वे बहुत भाग्यशाली होते हैं. वे खुले विचारों वाले लोग हैं.  

शरीर के इस हिस्से पर जन्मचिह्न होना सौभाग्य का प्रतीक है. वहीं, आंखों के अंदर जन्मचिह्न परेशान प्रेम जीवन का संकेत देते हैं. ये लोग साहसिक कार्य पसंद करते हैं.