Aug 10, 2024, 12:34 PM IST

क्यों हुआ था समुद्र मंथन? जानिए इसके पीछे का रहस्य

Anuj Singh

हिंदु धर्म में समुद्र मंथन और उससे जुड़ीं कहानियां हर समय सुनने को मिलती हैं.

कहा जाता है कि इसके पीछे बहुत बड़ा रहस्य छूपा हुआ है.

मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन रहस्यमय घटना बिहार के बांका में घटी थी.

बांका के पास का पापहारिणी तालाब समुद्र मंथन का सबसे बड़ा गवाह बना था.

समुद्र मंथन महर्षि दुर्वासा के श्राप के कारण हुआ था, जिसके कारण स्वर्गलोक धन, वैभव और ऐश्वर्य  खत्म हो गया था.

इस कारण देवता परेशान होकर श्राप के समाधान के लिए भगवान विष्णु के पास गए.

इसके उपाय में  भगवान विष्णु ने असुरों के साथ देवताओं का सुमद्र मंथन कराया.भगवान विष्णु ने कहा कि सुमद्र मंथन जो अमृत निकलेगा उसे ग्रहण करके देवता अमर हो जाएंगे.

सुमद्र मंथन में असुरों, वासुकि नाग और मंदार पर्वत की सहायता लेनी पड़ी थी.

सुमद्र मंथन से 14 रत्नों की प्राप्ती हुई थी,जिससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है.