Jul 16, 2024, 12:12 PM IST

बाथरूम से तुरंत हटा दें ये 5 चीजें, नहीं तो डूब जाएगी सारी कमाई

Ritu Singh

बाथरूम का भी वास्तु में विशेष स्थान होता है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा और नेपच्यून को ईश्वर से संबंधित माना जाता है.

वास्तु में बाथरूम के लिए पूर्व दिशा बेस्ट है और उसके बाद उत्तर दिशा. जबकि शौचालय बनाने के लिए दक्षिण और पश्चिम दिशा सर्वोत्तम होती है.

अगर बाथरूम या टॉयलेट की दिशा ठीक हो लेकिन ये 5 चीजें रखी हैं तो भी घर का वास्तु बिगड़ेगा और आपकी कमाई दौलत नाश होती जाएगी.

टॉयलेट या बाथरूम में कोई भी चित्र या फोटो लगाना न भूलें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.

 बाथटब में या टॉयलेट सीट पर बैठकर फोन का इस्तेमाल करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मशीनें शनि और राहु से संबंधित हैं.

बाथरूम में इनका प्रयोग करने से शनि और राहु का दोष बनता है. जिससे पैसा पैसे की बर्बादी जैसा लगने लगता है.

बाथरूम में पौधा पवित्रता और सकारात्मकता से जुड़ा हैइसलिए इसे नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता का वास होता है.

बाथरूम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. बाल्टी और मग भूलकर भी गंदे नहीं रहने चाहिए. बाथरूम में हल्के नीले रंग की बाल्टी का प्रयोग करें.