Apr 21, 2024, 11:48 PM IST

इस गुफा में रची गई थी माहाभारत, आज भी व्यास गुफा के नाम से है मशहूर

Anamika Mishra

महाभारत लगभग सब ने पढ़ी या सुनी होगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस महाकाव्य की रचना कहां हुई थी?

महाभारत की रचना महर्षि वेदव्यास ने की थी. इसकी रचना करने के लिए उन्होंने गणेश जी से प्रार्थना की थी. 

बद्रीनाथ से थोड़ी दूर उत्तराखंड के माणा  गांव में व्यास पोथी नामक एक जगह है.

मान्यताओं के अनुसार, वेदव्यास जी ने भगवान गणेश की सहायता से इसी जगह पर महाभारत की रचना की थी.

इस गांव में एक गुफा मौजूद है, जिसका नाम महर्षि वेदव्यास गुफा है. इसके पास ही गणेश गुफा भी बनी हुई है.

महाभारत लिखने से पहले महर्षि वेदव्यास ने भगवान गणेश की आराधना की थी और उन्हें प्रसन्न किया था.

वेदव्यास जी ने भगवान गणेश से विनती की थी कि वह इस महाकाव्य को अपने हाथों से लिखें.

माना जाता है कि इसी जगह पर महाराज पांडु अपनी रानी कुंती और मादरी के साथ रहते थे.

मान्यता है कि इस जगह पर पांडवों का जन्म हुआ था. इस गुफा की बनावट को देखकर ऐसा लगता है मानो कई ग्रंथ एक दूसरे के ऊपर रखे हुए हैं.