Apr 15, 2023, 07:49 PM IST

नीम करोली बाबा के बारे में सद्गुरु के ऐसे हैं विचार, कहीं हैं ये 4 बातें

Aman Maheshwari

नीम करोली बाबा कलयुग में हनुमान जी के सबसे बड़े भक्त माने जाते थे. कई लोग उन्हें साक्षात हनुमान जी का अवतार मानते थे.

ऐसा कहा जाता है कि उनके दर्शन करने से ही भक्तों को समस्याओं का समाधान मिल जाता था. नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए भक्त उत्तराखंड में मौजूद कैंची धाम पहुंचते हैं.

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने भी नीम करोली बाबा के बारे में अपने विचार बताएं है. वह नीम करोली बाबा को हनुमान जी का बहुत बड़ा उपासक मानते हैं.

सद्गुरु जी का कहना है कि नीम करोली बाबा एक तांत्रिक थे. तांत्रिक वह होता है जिसमें कई सारी क्षमताएं हो और नीम बाबा करोली में यह सभी गुण थे.

नीम करोली बाबा अपार क्षमताओं वाले अद्भुत व्यक्ति थे. सिर्फ किताबों का ज्ञान होने से ही कोई गुरु नहीं हो सकता है.