Jan 7, 2024, 05:29 PM IST

सपने में धन दौलत दिखना शुभ या अशुभ, जानें कैसे मिलते हैं संकेत

Nitin Sharma

दिन या रात में सोते हुए सपने देखना आम बात है. हर किसी को सपने दिखाई देते हैं. इन सपनों का जीवन पर भी बड़ा असर पड़ता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. यह सपने अच्छे हैं या बुरे. इसका पता स्वप्न शास्त्र से लगाया जा सकता है.

स्‍वप्न शास्‍त्र में सपने ऐसे बताएं गये हैं, जिन्हें दिखने का अर्थ ही आपकी तरक्की से जुड़ा होता है. इसमें जातक को तगड़ा लाभ मिलता है. कई बार लोगों को पैसों से जुड़ा सपना दिखाई देता है.

अगर आपको सपने में बहुत सारा पैसा दिखाई देता है. आपको खूब सारे नोटों की गड्डी दिखाई देती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना भविष्य में बड़े धन लाभ के संकेत देता है. भविष्य में बड़ा धन प्राप्त हो सकता है.

अगर सपने में आपको बहुत सारे सिक्के बजते हुए सुनाई देते हैं. उनकी आवाज आपको आती है तो समझ लें कि यह बेहद शुभ संकेत है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो पैसों की खनन सुना धन बढ़ोतरी का संकेत देता है.

अगर सपने में आपको बहुत सारा पैसा दिखाई देता है. पैसों का ढेर लगा हुआ ​दिखता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह बेहद शुभ सपना होता है.

सपने में पैसों के सिक्के दिखना अशुभ सपना माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना धन खर्च के साथ ही बीमारी का संकेत देता है.