Jul 18, 2024, 08:04 PM IST

ये मंदिर है बुंदेलखंड का kedarnath, स्तिथ हैं 3 रहस्यमयी कुंड

Sumit Tiwari

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में जटाशंकर धाम स्थित है. ये स्थान जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी की दूरी पर है. 

ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यहां पर सावन के माह में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं.

भगवान शिव के इस मंदिर को बुंदेलखंड का केदारनाथ भी कहते है. 

ये मंदिर रहस्यों से भरा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार इसका सबंध महाभारत से है.

यहां की मान्यता ये है कि इस मंदिर के जल से नहाने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं. 

जटाशंकर धाम में एक बड़ा झरना भी मौजूद है. ये मंदिर पहाड़ों की बीच स्थित है. 

बरसात के मौसम में यहां पर हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. 

इस मंदिर में 3 कुंड मौजूद हैं, जो हमेशा भरे रहते हैं. इनका जल कभी भी नहीं सूखता.

जटाशंकर धाम की विशेषता है कि यहां पर हमेशा गोमुख से पानी बहता रहता है.