Jul 26, 2024, 06:46 PM IST

सावन की पहली एकादशी पर तुलसी से जुड़ा ये काम कर लें, भर जाएगी तिजोरी

Smita Mugdha

यूं तो हिंदू मान्यता के मुताबिक हर दिन ही तुलसी में जल चढ़ाना और दीया दिखाने की परंपरा रही है. 

सावन के महीने में खास तौर पर तुलसी में जल चढ़ाने और पूजा करने की परंपरा है. 

सावन की पहली एकादशी के दिन तुलसी पूजन को बहुत शुभ माना जाता है और इसके कई लाभ भी हैं. 

हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है और उन्हें विष्णुप्रिया भी कहा जाता है. 

माना जाता है कि सावन की पहली एकादशी जिसे कामिका एकादशी कहते हैं उस दिन तुलसी पूजन बहुत शुभ होता है. 

कामिका एकादशी के दिन अगर पूरे विधि-विधान से तुलसी पूजन किया जाए, तो घर की तिजोरी हमेशा भरी रहती है. 

ज्योतिष के मुताबिक, कामिका एकादशी के दिन तुलसी में लाल कलावा और पीला धागा जरूर बांधना चाहिए. 

कामिका एकादशी के दिन तुलसी में दीप जलाना चाहिए और सच्चे मन से प्रार्थना करने से शुभ फल मिलते हैं.

सनातन परंपरा में तुलसी के बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है.