Jul 11, 2023, 02:32 PM IST

भोलेनाथ पर न चढ़ाएं ये 5 चीजें, अधूरी रह जाएगी मनोकामना 

Nitin Sharma

सावन का माह शुरू होने के साथ ही शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है. हर कोई भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहता है.

भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक से लेकर बेलपत्र समेत बाबा की प्रिय चीजों को चढ़ा रहे हैं, लेकिन इन चीजों को अर्पित न करें.

भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता है. इसकी पीछे एक पौराणिक कथा बताई गई है. इसमें कहा गया है कि भगवान शिव ने तुलसी के पति असुर जालंधर का वध कर दिया था. इसे तुलसी जी क्रोधित हो गई थी. उन्होंने क्रोध में आकर खुद को भगवान शिव की पूजा से वंचित कर लिया.

किसी भी धार्मिक कार्य में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता हैए लेकिन भोलेनाथ की पूजा में हल्दी का प्रयोग नहीं किया जाता. इसे भगवान नाराज हो जाते हैं. इसकी वजह हल्दी का इस्तेमाल सौंदर्य बढ़ाने वाली चीजों में किया जाना है. वहीं शिवलिंग को पुरुषों से जुड़ा तत्व माना जाता है.

शास्त्रों के अनुसार, भोलेनाथ की पूजा अर्चना के दौरान शिवलिंग पर केतकी या कनेर व लाल रंग के फूल अर्पित नहीं किए जाते. इसे भगवान नाराज हो जाते हैं. 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, भगवान शिव की पूजा अर्चना में शंख का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसके पीछे की शंखचूड के वध से जोड़कर बताया गया है. 

भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए दूध, शहद, दही से लेकन गन्ने के रस इस्तेमाल किया जाता है. शिवलिंग पर इन सभी चीजों को अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, लेकिन नारियल या नारियल के पानी को भगवान शिव को अर्पित नहीं करना चाहिए.