May 18, 2024, 02:31 PM IST

रावण वध के बाद श्रीराम ने कहां और क्यों किया था पश्चाताप?

Aman Maheshwari

भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया था. रावण के वध की बात तो सभी को पता है लेकिन बहुत ही कम लोग जानते कि राम ने रावण वध के बाद पश्चाताप भी किया था.

पुराणों में इस बारे में बताया गया है कि, रावण वध के बाद पाप का भागी होने से बचने के लिए राम जी ने वर्षों तक तपस्या की थी.

भगवान राम शिव के भक्त थे रावण भी शिव जी का महाभक्त था. राम जी को रावण के मारे जाने का दुख था. इसके पश्चाताप के लिए चंद्रशिला में जाकर ध्यान किया था.

यह स्थान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पास है. यह स्थान चोपता से करीब तीन किलोमीटर दूर तुंगनाथ धान के पास है. इस मंदिर का भगवान राम से खास कनेक्शन है.

यहां पर भगवान राम ने शिव को अपना भगवान मानकर रावण को मारने के बाद तपस्या कर पश्चाताप किया था.

आप यहां पर तुंगनाथ धाम और चंद्रशिला मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं. यहां पर आप हिमालय की सुदंर छटा का आनंद ले सकते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.