Aug 13, 2024, 07:19 AM IST

सपने में इन 5 रत्नों का दिखना होता है शुभ, जीवन में मिलते हैं ये संकेत

Nitin Sharma

रात या दिन में सोने के बाद सपनों का दिखना एक आम बात है. ज्यादातर लोगों ने कभी न कभी बंद आंखों से सपना जरूर देखा होगा.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने आपके आने वाले कल में होने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं.

सपने शुभ या अशुभ दोनों हो सकते हैं. आपको दिखने वाला सपना कैसा है. इसका पता स्वप्न शास्त्र से देखा जा सकता है.

ऐसे में जानते हैं कि सपने में किसी को रत्न यानी पुखराज, मोती, हीरा या नीलम जैसे पत्थर दिखाई देते तो इनका क्या अर्थ है. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में मोती दिखाई देता है तो समझ लें कि यह सबसे शुभ स्वप्न है. यह सुख और समृद्धि का संकेत देता है.

सपने में हीरा​​ दिखना भी बेहद शुभ स्वप्न होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में हीरा दिखने का अर्थ है कि जल्द ही आपकी कोई कामना पूर्ण होनी वाली है. जीवन में कुछ अच्छे बदलाव आ सकते हैं.

नीलम रत्न का दिखना व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ाने का संकेत देता है. इसका अर्थ है कि जल्द ही आप समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. नीलम शनि ग्रह को प्रभावित करता है. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में पुखराज का दिखना अशुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपका स्वास्थ खराब हो सकता है. यह आपकी भाग्य को प्रभावित करने का संकेत देता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)