Dec 11, 2023, 06:07 PM IST

शादी की अड़चनों को दूर कर देंगे ये 5 टोटके, जल्द मिलेगा मनचाहा पार्टनर

Nitin Sharma

शादी को वंशवृद्धि का आधार माना गया है. एक उम्र के बाद हर कोई माता पिता अपने बेटी और बेटे की शादी करते हैं, लेकिन कई बार विवाह में अड़चनें आने की वजह से मन मुताबिक वर नहीं मिल पाता.

शादी तय होने में तमाम तरह की समस्याएं आती हैं. इससे माता पिता के साथ ही एक उम्र के बाद लड़के या लड़की भी परेशान होने लगते हैं. 

गुरुवार को आटे के 2 पेड़ों में थोड़ी से हल्दी, गुड़, चने की दाल डालकर गाय को खिला दें. इसे विवाह के योग जल्द बनेंगे. 

विवाह योग्य लड़के या लड़की गुरुवार के दिन तकिए के नीचे हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में लपेटकर रख लें. इसके बाद सो जाएं. इससे जल्द ही विवाह के योग बनते हैं. कन्याओं के हाथ पीले हो जाते हैं.

अगर आपके लड़के के विवाह में देरी हो रही है. लड़के का विवाह नहीं हो पा रहा है तो मिट्टी के कुल्हड में मशरूम भरकर किसी मंदिर में दान कर दें. इससे लड़के का विवाह शिघ्र होता है. भगवान की कृपा प्राप्त होती है.

विवाह योग्य लड़के या लड़की शुक्रवार के दिन सूर्योस्त से पहले भगवान सूर्य से जल्द शादी होने की प्रार्थना करें. इसके बाद रसोई घर में बैठकर भोजन ग्रहण करें. इससे जल्द ही शादी के योग बनते हैं. 

सोमवार को चने की दाल और कच्चे दूध का दान करें. यह नियमित रूप से तक करें. जब तक जातक का विवाह न हो जाये.