Dec 23, 2023, 07:17 AM IST

शनिवार को दान करें ये 5 चीज, शनि की प्रसन्नता के साथ दूर होंगे दोष

Nitin Sharma

शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. मान्यताओं के अनुसार, शनि देव ही व्यक्ति को उसके कर्मों का शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. ऐसे में जातक की कुंडली में शनि का सही स्थिति में होना बहुत ही जरूरी होता है.

 शनि के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियां आती हैं और उसे दिक्कत उठानी पड़ती है. जबकि शनि की कृपा से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है.

जातक को शनिवार के दिन सुबह पंचामृत में काले तिल मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से जातक को शनि की साढ़ेसाती और कष्टों से मुक्ति मिलती है.

शनिवार के दिन काले वस्त्र, काला कम्बल, काले रंग के ऊनी वस्त्र दान करने से भी शनि की कृपा प्राप्त होती है. इस उपाय से शनि देव प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं.

शनि ग्रह संबंधित कष्टों को दूर करने के लिए जातक को सरसों के तेल में चेहरा देखकर तेल किसी जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए. इस उपाय से भी क्रोधित शनि शांत होते हैं.

शनिवार को किसी वृद्ध और जरूरतमंद को जूते, चप्पल दान करने चाहिए. काले उड़द और काले रंग की वस्तुएं दान करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.

शनि की ढैया से मुक्ति के लिए पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए. जल चढ़ाने के बाद आटे का दीपक और अगरबत्ती जलाएं.