Oct 3, 2024, 06:30 PM IST

Navratri में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए इन चीजों का लगाएं भोग

Aditya Katariya

नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. 

हर दिन देवी को अलग-अलग भोग लगाने की परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि इन भोगों से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

आइए जानते हैं नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा को क्या भोग लगाना चाहिए.

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. ऐसे में आप मां शैलपुत्री को गाय के घी से बनी चीजें जैसे हलवा आदि का भोग लगा सकते हैं. यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. 

दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. इस दिन आप माता रानी को चीनी या मिठाई का भोग लगा सकते हैं.

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. इस दिन दूध और दूध से बनी चीजों का भोग लगाया जा सकता है. इससे धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को समपिर्त होता है. इस दिन आप देवी कुष्मांडा को मालपुए या फलों का भोग लगा सकते हैं.

पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन माता रानी को केले या केले से बनी चीजें चढ़ाना शुभ माना जाता है.

छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. इस दिन माता रानी को मीठा पान या शहद चढ़ाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे सुंदरता प्राप्त होती है.

सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. इस दिन गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है. 

आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन आप मां रानी को नारियल या नारियल से बनी चीजें चढ़ा सकते हैं. इससे माता रानी भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन देवी दुर्गा को हलवा, पूरी और खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है. इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.