Aug 10, 2024, 11:32 PM IST

शादी दिन में होनी चाहिए या रात में, शंकराचार्य ने बताया नियम

Sumit Tiwari

शादी को लेकर हिंदु धर्म में कई मान्यताएं हैं. लोग पूरे विधि-विधान से विवाह करते हैं. 

आमतौर पर भारत में अधिकतर शादियां रात के समय में की जाती है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विवाह रात में करना सही है या दिन में.

जगद्गुरू शंकराचार्य स्‍वाम‍िश्री: अवमिुक्‍तेश्‍वरानंद सरस्‍वती जी ने शास्‍त्रानुसार इसका जवाब दिया है.

जगद्गुरू का कहना है कि विवाह का दिन रात से कोई मतलब नहीं है. 

विवाह एक पवित्र बंधन होता है इसके जरिए दो लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं.

विवाह की स्‍थ‍िर लग्‍न में क‍िया जाता है. इसका शुभ मुहुर्त होता है.

विवाह स्थिर लग्न में इसलिए किया जाता है ताकि विवाह टिका रहे.

इसल‍िए व‍िवाह के लि‍ए स्‍थ‍िर लग्‍न ढूंढा जाता है, फिर फर्फ नहीं पड़ता कि दिन है या रात