Jan 15, 2024, 03:00 PM IST

इस दिशा में लगाएंगे राम दरबार की तस्वीर, बढ़ेगी सुख शांति और बरकत

Nitin Sharma

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर देशभर के लोग उत्साहित है. प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे जैसे पास आ रहा है. भक्तिमय माहौल बनता जा रहा है.

घरों में भी श्रीराम की मूर्ति लगाने से लेकर श्री राम दरबार की फोटो लगा रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि श्री राम दरबार की स्थापना कैसे करते हैं.

राम दरबार की तस्वीर से लेकर मूर्ति स्थापित करने में किन किन बातों और वास्तु का ध्यान रखना होता है.

वास्तु के नियमों के अनुसार, घर में श्री दरबार की तस्वीर लगाने से सुख शांति और बरकत बढ़ जाती है. 

हिंदू धर्म में श्री राम दरबार का विशेष महत्व होता है. श्री राम दरबार में भगवान श्री राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण और उनके परम भक्त हनुमान जी आते हैं.

जिस भी तस्वीर में श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी होते हैं. उसे राम दरबार कहा जाता है. ज्योतिष के अनुसार, श्रीराम दरबार को प्यार और मित्रता का प्रतीक माना जाता है.

श्री राम दरबार की तस्वीर को घर की पूर्वी दीवार पर लगाना चाहिए. इससे घर में सुख शांति और समृद्धि बढ़ती है. घर से धन की समस्या खत्म हो जाती है.

घर में राम दरबार लगाने के बाद नियमित रूप से इनकी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करें. भगवान को भोग लगाएं और अपनी मनोकामना उनके सामने रखें. ऐसा करने से घर में प्रेम बढ़ता है. घर में बरकत के साथ ही धन की आवक बढ़ जाती है.