Apr 4, 2024, 01:26 PM IST

माता कौशल्या से मिले थे प्रभु श्रीराम को ये 5 गुण

Smita Mugdha

श्रीराम का जीवन बहुत से आदर्शों से भरा है और उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं.

प्रभु श्रीराम में इन गुणों को शामिल करने का श्रेय उनकी मां कौशल्या को जाता है. 

बालपन से ही माता कौशल्या ने अपने बेटे श्रीराम में शील, धैर्य जैसे गुण डाले थे.

माता कौशल्या में अपार धैर्य था और उन्होंने राम के वनवास के फैसले को भी सहा था. यही गुण उनके बेटे में भी आए. 

करुणा भी कौशल्या के चरित्र का हिस्सा था. उन्होंने दशरथ के सभी पुत्रों से समान स्नेह किया था. 

किसी से भी बैर-भाव नहीं रखने का स्वभाव कौशल्या का था. उन्होंने सुमित्रा और कैकेयी को भी स्नेह दिया था.

कौशल्या के इन गुणों को राम और सीता ने अपने आचरण में अपनाया था.

कौशल्या के इसी अच्छे स्वभाव की वजह से सिर्फ राम ही नहीं लक्ष्मण और भरत भी उनसे बहुत प्यार करते थे.

कलियुग में भी प्रभु श्रीराम का मर्यादा पुरुषोत्तम रूप भक्तों को सबसे प्रिय है.