Jan 22, 2024, 02:00 PM IST

जानें क्यों श्री राम ने सबसे प्रिय भाई लक्ष्मण को दे दिया मृत्युदंड

Nitin Sharma

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इसको लेकर देशभर में उत्साह है. 

हर तरफ भगवान राम नाम की जप चल रही है. सभी की जुबां पर जय श्री राम का नाम है. 

भगवान श्री राम के जीवन में भी कई ऐसे कठिन समय आये, जब उन्हें बेहद दुख हुआ. 

इन्हीं में से एक समय वह था, जब भगवान श्री राम को अपने सबसे प्रिय भाई लक्ष्मण को मृत्यु दंड देना पड़ा था. 

उत्तर रामायण के अनुसार, भगवान राम के दरबार में खुद काल के देव यमराज मुनि का वेश धारण कर पहुंच गये. उन्होंने कहा कि वह भगवान राम से अकेले में बात करना चाहते हैं. अगर कोई इसबीच आया तो उन्हें मृत्यु दंड देना होगा. 

इस पर भगवान श्री राम ने लक्ष्मण जी को दरवाजे पर खड़े होकर किसी को अंदर न आने देने का आदेश दिया. 

लक्ष्मण भगवान की आज्ञा मानकर खड़े हो गये. इसी दौरान ऋषि दुर्वासा आये और उन्होंने श्री राम से मिलने की बात कहीं. 

लक्ष्मण जी ने उन्हें रोका तो वह नाराज हो गये. उन्होंने कहा कि मैंने श्राप दिया तो अयोध्या खत्म हो जाएगी. 

ऋषि दुर्वासा को नाराज होता देख लक्ष्मण जी श्री राम के पास पहुंच गये.

यह देखते ही राम मन ही मन दुखी हो गये. उन्हें वचन के मुताबिक अपने सबसे प्रिय भाई लक्ष्मण को मृत्यु दंड देना पड़ा.