May 29, 2024, 07:53 AM IST

क्या आप जानते हैं मंगलसूत्र पहनने और सिंदूर लगाने का महत्व?

Aman Maheshwari

शादी एक पवित्र बंधन है. हिंदू धर्म में अग्नि को साक्षी मानकर शादी की जाती है. अग्नि के सात फेरे लिए जाते हैं.

सात फेर के लेने के साथ ही वर वधू के गले में मंगलसूत्र पहनाता है और मांग में सिंदूर भरता है. महिलाओं की जिंदगी भर इन दोनों चीजों को महत्व रहता है.

शादी के बाद हर महिला जिंदगी भर मांग में सिंदूर भरती है और मंगलसूत्र पहनती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, मंगलसूत्र और सिंदूर का क्या महत्व होता है.

मंगलसूत्र का बहुत ही अधिक महत्व होता है. मंगलसूत्र में काले रंग के मोती की माला, मोर और लॉकेट होता है. काले रंग के मोती की माला बुरी नजर से बचाती है.

मोर पति और पत्नी के बीच के प्रेम का प्रतीक होता है. मंगलसूत्र का लॉकेट महिला के सुहाग की किसी भी अमंगल से रक्षा करता है.

विवाह के बाद से महिला हर दिन मांग में सिंदूर भरती है. इसमें पारा धातु होती है जिसे मांग में भरने से चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं आती है. शास्त्रों में बुरे दोषों के निवारण के लिए सिंंदूर लगाने के बारे में बताया गया है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.