Feb 3, 2024, 04:14 PM IST

इस दिशा में सोने से बढ़ती है सुख समृद्धि, मिलते हैं अच्छे परिणाम

Nitin Sharma

जीवन में जिस तरह ज्योतिष शास्त्र को माना जाता है. ठीक उसी तरह घर में वास्तु शास्त्र का प्रभाव पड़ता है.वास्तु के नियमों का पालन करने पर घर में रहने वाले सदस्यों को सुख समृद्धि मिलती है.

वास्तु में दिशाओं का बड़ा महत्व होता है. यही वजह है कि घर में किचन टॉयलेट बनाने से लेकर उठने बैठने सोने तक के समय दिशाओं का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

गलत दिशा में सोने की वजह से वास्तु दोष लगता है. इससे व्यक्ति का जीवन परेशानियों से भर जाता है. इससे बचने के लिए भूलकर भी इस दिशा में नहीं सोना चाहिए. 

आइए जानते हैं किस दिशा में सोने से घर में सुख शांति बनी रहती है. व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को पूर्व दिशा की तरफ सिर करके सोना चाहिए. यह खासकर बच्चों के लिए बेहद सुखद होता है. पूर्व में सिर करके सोने से याद्दाश्त, एकाग्रता बढ़ती है. सकारात्मक विचार आते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहता है. स्टूडेंट्स से परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं. इस दिशा में बड़ों लोगों को सोने पर भी सफलता प्राप्त होती है. 

वास्तु के अनुसार, भूलकर भी पश्चिम दिशा की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना जाता है. इस दिशा में सिर करके सोने से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता का प्रवेश होता है. स्वास्थ्य खराब रहता है. इसके साथ ही दरिद्रता और तंगी बन रहती है. व्यक्ति को काम में बाधाएं उत्पन्न होती है. इस दिशा में सिर करके सोने से व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में सिर करके सोना बेहद शुभ होता है. इस दिशा में सिर करके सोने से सकारात्मकता आती है. व्यक्ति की सुबह पॉजिटिव एनर्जी के साथ होती है. नींद में कोई दखल नहीं होती. स्वास्थ्य अच्छा रहता है. जीवन में सुख शांति के साथ ही खुशहाली आती है. घर में रहने वाले सभी लोगों में प्रेम बना रहता है.

दक्षिण दिशा में सिर करके सोना भी अच्छा होता है. इससे जीवन में सुख और समृद्धि आती है. व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)